बेमेतरा। प्रदेश के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री एवं बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, प्रदेश के कृषि पशुपालन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने शनिवार को यहां जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो आम लोगों को इसका लाभ मिले मुख्य मंत्री के ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ का सपना साकार हो सके। केबिनेट मंत्री श्री चौबे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी का ग्रामीण क्षेत्र मे बेहतर क्रियान्वयन हो ताकि इसका लाभ लोगों को मिले इस दिशा मे अधिकारी परस्पर ताल-मेल बनाकर काम करें। केबिनेट मंत्री द्वय ने बारी बारी से विभाग वार प्रदेश सरकार द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित करें और महिला स्व-सहायता समूह को गौठान की गतिविधियों से जोड़े जिससे समूह आत्मनिर्भर हो सके। इस अवसर पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ,कलेक्टर शिव अनन्त तायल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ,अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, जिला पंचायत सी ई ओ श्रीमती रीता यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने कृषि विभाग के उप संचालक से हाल ही मे जिले मे हुई बेमौसम बारिश के कारण रबी फसल के नुकसान के संबंध मे जानकारी ली अधिकरी ने बताया कि जिले मे तेज बारिश नही हुई है, इस कारण फसल को नुकसान नही हृआ है। बारिश गेंहू के लिए लाभदायक है। कृषि मंत्री ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग को मुस्तैदी से ड्यूटी निर्वहन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी मे स्वास्थ्य अमला जिसमें डाॅक्टर से लेकर वाहन चालक एवं वार्ड ब्वाय एवं भृत्य तक दिन रात मेहनत किये हैं वे बधाई के पात्र हैं। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जिले मे गौठान निर्माण के 362 कार्य स्वीकृत हुए हैं इनमे 175 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। जिले के सभी चार विकासखण्डों मे एक-एक आदर्श गौठान भी तैयार किया गया है। जिले मे नाला बंधान के 254 कार्य पूर्ण कर लिये गये है। चारागाह विकास के कार्य जारी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने जिले मे कुपोषण दूर करने के लिए रेडी-टू-ईट, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को गरम पौष्टिक भोजन के संबंध मे जानकारी ली। प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की वास्तविक एवं जरुरतमंद लोगों को किफायती चावल योजना का लाभ मिले और बीपीएल श्रेणी के लोग जिनका राशन कार्ड नही बना है उसे तैयार करें। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पंेशन योजना की राशि का समय पर वितरण, दिव्यांग जनों को बैटरीयुक्त सायकल 100 नग और आवश्यकता है, इस दिशा मे कार्य करें।
कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा एवं उद्यानिकी विभाग बेमेतरा के सहयोग से जिले के सभी चार विकासखण्डों मे 10-10 नग बाड़ी विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक मे किसानों को विद्युत पम्प कनेक्शन के संबंध मे जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री तायल ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचायें। इसके अलावा बैठक मे जलसंसाधन, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहकरिता, मछली पालन, आबकारी, खनिज अदि विभागों की समीक्षा की गई।