दुर्ग। एनएसयूआई के तत्वाधान में आज भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा 19 यूनिट रक्तदान कर फल और कम्बल वितरण करने का आयोजन एस आर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग मे किया गया।
जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया आज हमारे लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन है साथ ही वह छत्तीसगढ़ शासन के सबसे कम उम्र के विधायक भी हैं और इससे पूर्व देश के सबसे युवा महापौर भी रहे है और उनका जन्मदिन 19 फरवरी को आता है जिसके वजह से आज एनएसयूआई के साथियों द्वारा 19 यूनिट रक्तदान किया गया।
देवेंद्र यादव जी जो एनएसयूआई के छात्र राजनीति से दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव जैसे विभिन्न पदों में रहकर वर्तमान समय में विधायक भी हैं और हमारे प्रेरणाश्रोत है
आज हम सब उनके जन्मदिन पर रक्तदान और फल एवं कम्बल वितरण कर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है और वादा करते है कि प्रेम और निष्ठा को जाहिर कर हम अंतिम सांस तक संगठन को मजबूत कर समाज के अच्छे कार्य करने के लिए तत्पर आगे रहेंगे
एस आर हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय तिवारी जी ने रक्तदान शिविर लगाने पर एनएसयूआई के सदस्यों को बधाई दी साथ ही बताया कि अभी इस कोरोना के संकटकाल में ब्लड बैंको में रक्त की अत्यधिक आवश्यकता है जिसके कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है एसे समय मे रक्तदान शिविर लगाने का यह एक अच्छी पहल और प्रशंसनीय है इस पहल से रक्त के अभाव होने पर किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है हम भी इस मुहिम मे साथ है जिस जरूरतमंदो को रक्त की आवयश्कता होने आशीर्वाद ब्लड बैंक भिलाई से प्राप्त कर सकते है
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू, विधानसभा अध्यक्ष हितेश सिन्हा,अमन दुबे, हरीश देवांगन, शिवम साहू, रमेश दास, देवेश राजपूत, भूपेंद्र कुमार, संजय पाली विकास साहू पल्लव, दीपक कुर्रे, राहुल यादव, प्रवीन चंद्रवंशी, चंद्रशेखर आकाश सोनी सहित पहुंचे। छात्र नेता इस कार्यक्रम पर उपस्थित थे।