कांकेर-शिवसेना कांकेर इकाई द्वारा दिनांक 17 02,2021 दिन बुधवार को पुराना बस स्टैंड कांकेर में पेट्रोल डीजल में मूल्यवृद्धि को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कर पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग किया गया है शिव सैनिकों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम को कम किया जाए अभी लॉकडाउन कोरोनावायरस महामारी में आम जनता को बहुत तकलीफ उठाना पड़ा है ऊपर से पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि कर सरकार आम जनता को और तकलीफ दे रही है महामारी के चलते आम जनता महंगाई के सामना करते वैसे ही परेशान हैं और केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि कर और परेशान किया जा रहा है शिव सैनिकों ने आगे कहा केंद्र सरकार जब से सत्ता में आई है महंगाई आसमान छू रहा है सरकार हर सामान में बढ़ोतरी कर गरीबों के मुंह से निवाला छीन रहे हैं अगर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में मूल्यवृद्धि को वापस नहीं लिया जाता है तो शिवसेना द्वारा पूरा भारत वर्ष में आंदोलन किया जाएगा। पुतला दहन के दौरान महेश दुबे हर्ष शर्मा व अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे ।