कांकेर।जिला यूनियन स्तरीय वर्ष 2021 के तेंदुपत्ता शाखकर्तन को लेकर वन विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जिसमे जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित पश्चिम भानुप्रतापपुर के अंतर्गत कुल 41 प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक, फड़मुंशी, फड़ अभिरक्षक, नोडल अधिकारी तथा सहकारी समिति के सचिवों ने हिस्सा लिया। बता दे की परिक्षेत्र कापसी (सामान्य) के 20 समिति , पूर्व परलकोट बांदे – के 05 समिति,पश्चिम परलकोट बांदे के 09 समिति, कोयलीबेड़ा के 07 समिति के अंतर्गत कुल 441 फड़ है। तेंदुपत्ता शाख कर्तन प्रशिक्षण सह कार्यशाला में मुख्य अथिति के रूप में स्थानीय विधायक अनूप नाग उपस्थित हुए उन्होंने उद्बोधन में कहा कि तेंदूपत्ता ग्रामीण अंचलों के लिए एक अच्छा आय का श्रोत है। अच्छे गुणवत्ता तेंदूपत्ता के लिए अच्छे से शाख कर्तन होना भी आवश्यक है इसलिए सभी को गांवों में जाकर अच्छे से शाखकर्तन के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए ताकि गुणवत्ता युक्त उच्च क्वालिटी के तेंदूपत्ता की पैदावार अंचल में हो। विधायक नाग ने आगे कहा कि वन सम्पदा राष्ट्र की धरोहर है इसे अवैध कटाई व आगजनी से बचाने के लिए आम इंसान को भी जागरूक होकर प्रयास करते रहना चाहिए ।
राज्य लघु वनोपज संघ उपाध्यक्ष टीकम टांडीया ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की तेन्दूपत्ता पौधों की बूटा कटाई ,तेंदूपत्ता ता़ेडाई, संग्रहण के नियम, तेंदूपत्ता परिदान, क्रेता, उपचारण, बोरा भर्ती, परिवहन, गोदामीकरण ,लघुवनोपज संग्रहण दर की भी जानकारी के साथ स्व महेंद्र कर्मा बीमा के बार में लोगो को जानकारी दी।
प्रबंध संचालक (वन मंडलाधिकारी) अर्जुन मेश्राम ने कहा कि शाख कर्तन का कार्य प्राथमिक लघु वनोपज समिति द्वारा किया जाएगा। यह कार्य के लिए समितिवार एवम फड़ वार तेंदुपत्ता शाख कर्तन तेंदुपत्ता संग्रहण के 45 दिवस से पूर्व करवाया जाएगा। शाख कर्तन कार्य के लिए 55 रू प्रति मानक बोरा की दर से वित्तीय वर्ष 2021हेतु राशि आवंटित की जा रही है ।
एसडीओ फारेस्ट अशोक दानी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विनाश विहीन विदोहन ओर जंगलों को आग से बचाने, वन विभाग के साथ आम नागरिक का उत्तरदायत्व है कि वे वनों की रक्षा के प्रति अपने कर्तव्य को भलीभांति समझे । ग्रामीण वन उत्पादों की बिक्री कर जीविकापार्जन हेतु साधन श्रोत उपलब्ध कर रहे है । दिनेश तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहकों का सर्वे कर पंजीकरण कराकर उन्हें शासन की योजनाओं से अवगत करवाया जा रहा और लाभ दिलाने में भी वन विभाग सहयोग कर रही । पूर्व परलकोट वन परिक्षेत्र अधिकारी शंकर दास समेत अन्य अतिथियों ने भी वनोपज व तेंदूपत्ता शाख कर्तन पर अपना विचार रखा ।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित —-
विशेष अथिति के रूप में एसडीएम पखांजुर धनंजय नेताम ,तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पंकज साहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवम विधायक प्रतिनिधि अभिजीत भट्टाचार्य, संतोष साहा, संजय कीर्तनिया, सपन बनर्जी ,सविता मंडल, द्विवेदी सर, सी एस पाठक सर समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यशाला में मंच का संचालन दिनेश तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी व आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी अशोक दानी ने किया। कार्यक्रम में शंकर दास रेंजर परलकोट, डिप्टी रेंजर भरत सलाम , डिप्टी रेंजर आर एन वैष्णव, डिप्टी रेंजर कुंज बिहारी पोया, डिप्टी रेंजर घनश्याम जुरी , डिप्टी रेंजर देव दत्त तारम उपस्थित रहे ।