पंचायत सचिवों को पास बुक में एंट्री करवाने बैंकों का लगाना पड़ता है चक्कर…जनपद पंचायत पाटन के सीईओ को सौपा ज्ञापन

पाटन।बैंक ऑफ बड़ौदा(देना बैंक), एक्सिस बैंक आदि बैंकों में जनपद पँचायत पाटन के अंतर्गत 112 ग्राम पंचायत के पास बुक इंट्री कराने के लिए सभी सचिव बैंक का चक्कर लगाते रहते है व पासबुक समय पर इंट्री नही होने से कई दिक्कतों का सामना सचिवों को करना पड़ता हैं। जिसके सम्बन्ध में आज सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में मनीष साहू मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मुलाकात करके समस्याओं के सम्बंध में अवगत कराया गया जिसमें सी ई ओ सर द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सचिव बैंक पासबुक इंट्री हेतु समय 12 बजे तक जनपद में जमा कर देवे व जनपद द्वारा बैंक से इंट्री कराकर दिया जाएगा और कोई भी बैंक सुविधा देने से कोताही बरतने पर नोटिस जारी किया जाकर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध बैंक के पंचायतों का खाता दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर, गुमान सिंह नायक, मानसिंह नाविक, द्वारिका यादव, बिहारी लाल साहू, गेंदलाल साहू, जामवंत वर्मा, मोहन बघेल,देवलाल, कु दीप्ती चन्द्राकर,सुनीता शर्मा, भारती साहू, सुलोचना चन्द्राकर, अरुण निर्मलकर, भूजबल साहू, कृष्ण कुमार साहू, युगल कुमार ठाकुर, सहित आदि सचिवगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *