नवा रायपुर प्रीमियर लीग कर्मचारियों के बीच भाईचारा एवं प्रदेश की तरक्की करने में सराहनीय योगदान – प्रेम साय सिंह टेकाम,,, अरपा सुपर फाइटर्स एवं सरगुजा सुपर हिटर्स विजेता बने

नवा रायपुर ::विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आज धमाकेदार समापन हुआ।आज खेले गए मैचों में कर्मचारियों एवं अधिकारियो के मध्य जबरदस्त उत्साह और रोमांच देखने को मिला। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल के मुख्य अतिथि डॉ प्रेम साय सिंह ने इस आयोजन को अभूतपूर्व बताते हुए नवा रायपुर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच आपसी संवाद स्थापित करने के साथ ही प्रदेश की तरक्की में बहुत अच्छा माध्यम बताया।उन्होंने फेडरेशन की 14 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण करने शासन स्तर पर पहल करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के संयोजक कमल वर्मा ने अपने स्वागत भाषण में लीग मैच के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विगत दिनों फेडरेशन के आंदोलन पर 14 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण कराने मांग पत्र सौंपा।फाइनल मैच को देखने भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ की संस्कृति का जोरदार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ी महिला चीयर गर्ल्स ने किया।

आज के बाहरवें दिन के फाइनल प्रदर्शन में 2 मैच खेले गए

प्रथम फाइनल मैच महिला वर्ग

सरगुजा सुपर हिटर्स
विरुद्ध
बस्तर रायल चैलेंजर्स
के मध्य खेला गया।
बस्तर रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेते हुए 10 ओवर में 76 रन बनाकर सरगुजा सुपर हिटर्स को 77 रन का टारगेट दिया।
जवाब में सरगुजा सुपर हिटर्स ने 10 ओवरों में 77 रन बनाकर 8 विकटो से जीत की ट्रॉफी अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच सरगुजा सुपर हिटर्स के वर्षा डनसेना को दिया गया।

इस मैच में सहभागी बनने हेतु नगरीय प्रशासन से संयुक्त संचालक श्री पी.बी. काशी, मुख्य अभियंता श्री भगीरथ वर्मा सम्मिलित हुए एवं अपने खिलाड़ियो का उत्साह वर्धन किया।

द्वितीय फाइनल मैच
अरपा सुपर फाइटर्स मंत्रालय सुरक्षा
विरुद्ध
महानदी सुपर किंग्स मंत्रालय
के मध्य खेला गया।

महानदी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 10 ओवर में 68 रन बनाकर अरपा फाइटर को 69 रन का टारगेट दिया ।
जवाब में अरपा सुपर फाइटर्स की टीम 10 ओवरों में 69 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीतकर NPL जीत की ट्रॉफी अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच अरपा सुपर फाइटर्स के चिंटू को दिया गया।

इस मैच के लिए मंत्रालय सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक द्विवेदी एवं यादव खेल से जुड़कर अपने खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया गया।

आज के खेल में अंपायर के रूप में मुख्य संतोष वर्मा, दिनेश ध्रुव, गालव चंद्राकर, देबाशीष दास ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।

स्कोरर में योगेश निषाद,मुकेश राव, देबाशीष दास ने योगदान दिया एवं मैच कमेंट्री हेतु श्री कमल वर्मा, रामसागर कौशले, पुरुषोत्तम सोनी, श्री देबाशीष दास,भोलाराम कीर, मुकेश राव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

विगत 11 दिवस से हो रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई रिकॉर्ड बनाये एवं खेल खेल में कई रिकॉर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा तोड़े गए । महिला टीमो के द्वारा भी चौको छक्कों की बरसात रही ।

आज के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा , विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले, सलाहकार श्री डी. डी. तिग्गा, शरद सरदार, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, महासचिव सत्येन्द्र देवांगन, सचिव जयकुमार साहू,भोलाराम पटेल, कोषाध्यक्ष आशिष ठाकुर, अनिल मालेकर, देबाशीष दास, संयुक्त मोर्चा के महासचिव श्री भोलाराम कीर मंच पे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *