मापदंड को ताक में रख किया जा रहा था सीसी रोड निर्माण…सोसल मीडिया में जानकारी भेजने पर हरकत में आया प्रशासनिक अमला

पाटन।विकासखण्ड खंड पाटन के ग्राम पंचायत अचानकपुर में मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसमे नियमो को ताक में रखकर गुणवत्ताहीन कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सब इंजीनियर को दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अचानकपुर में 180 मीटर सीसी रोड बनाया जा रहा है। सीसी रोड बनाने में कार्य एजेंसी द्वारा निर्धारित मापदंडों को दरकिनार कर गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य मे जिस अनुपात में सीमेंट, रेती, गिट्टी का उपयोग किया जाना है उस अनुपात में नही किया जा रहा था। जिसकी शिकायत पंचों ने मोबाइल के माध्यम से सब इंजीनियर लक्ष्मी चन्द्राकर से किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सब इंजीनियर द्वारा ठेकेदार को सही अनुपात में काम करने का निर्देश दिया गया।गौरतलब हो कि ठेकेदार द्वारा सीसी रोड बनाये जाने से पहले सड़क को समतल भी नही किया गया था। जिसके कारण सड़क में जिस अनुपात में सामग्री डाला जाना है उस अनुपात में नही डाल पा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा जनपद सीईओ मनीष साहू को सोशल मीडिया में फोटो भेजकर निर्माण कार्य की जानकारी दी गई। जिसके बाद उन्होंने एसडीओ जेके गौर को मौका पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। 

वर्षण
पहले काम हुआ है उसके बारे में कुछ नही कह सकती आगे जो काम होगा उसमे सुधार करने का निर्देश ठेकेदार को दे दी गई है। 

श्रीमती लक्ष्मी चन्द्राकर सब इंजीनियर आरईएस

ठेकेदार को कांक्रीटीकरण के पहले सड़क की समतलीकरण करने और सही अनुपात में सामाग्री डाले जाने निर्देशित कर दिया गया है। 

जेके गौर एसडीओ आर ई एस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *