इंडो- नेपाल अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशीप 2021 में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन

रायपुर। इंडो-नेपाल अंतराष्ट्रीय चैम्पियनशीप 2021 का आयोजन 9 फरवरी से 11 फरवरी तक नेपाल के पोखरा में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में बॉक्सिंग,कराटे, क्रिकेट, हैंडबॉल,बॉलीबाल, बैटमिंटन,एथलेटिक्स,कबड्डी, बास्केटबॉल,रेसलिंग, स्केटिंग,जुडो, ताइक्वांडो,योगा,सहित अन्य खेल शामिल किए गए थे। प्रतियोगिता में भारत से 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से 8 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में शामिल हुए। सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए।
पदक हासिल करने वालों में दुर्ग जिला के पाटन विधानसभा क्षेत्र की जागेत्री साहू ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल एवं चक्र फेंक में रजत पदक,सतीश मिश्रा प्रधान आरक्षक जिला कांकेर ने शॉट पुट में गोल्ड मेडल,अरुण शर्मा आरक्षक बालोद ने शॉट पुट में कांस्य पदक,विजय बहादुर प्रधान आरक्षक 19 वीं वाहिनी जगदलपुर ने हैमर थ्रो में रजत पदक, के. पदमा महिला आरक्षक रायपुर ने शूटिंग एयर राइफल में रजत पदक,प्रमिला कुंजाम महिला आरक्षक रायपुर ने शूटिंग में गोल्ड मेडल, लक्ष्मी साहू ने महिला सैनिक जिला रायपुर ने शूटिंग में रजत पदक, महेंद्र कुमार लाल रेलवे बिलासपुर ने 5 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *