धमधा— धर्म धाम की नगरी धमधा में श्री सदगुरु कबीर साहब संत समागम मेला का शनिवार को भव्य शोभा यात्रा व सात्विक चौका आरती के साथ संपन्न हो गया शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया केवल धाम के पुजारी दुष्यंत दास अचिंत ने कहा कि विश्व वंदनीय श्री सद्गुरु कबीर ऐसी बात कह गए हैं कि इनको मानकर सार्थक व सरल जीवन जिया जा सकता है इन्होंने हमेशा आडंबर का विरोध किया समागम मेले में आए हुए श्रद्धालु गणों का पुजारी जी ने आभार व्यक्त किया