संरक्षक डॉ हिमानी अग्रवाल ने ज्ञान सेतु पोर्टल पर अपलोड किए विडियो लेक्चर 

दुर्ग। एसोसिएशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ के द्वारा छात्र हित में निशुल्क बनाए गए ज्ञान सेतु पोर्टल में लगातार डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग के छात्रों हेतु सीएसवीटीयू भिलाई के पाठ्यक्रम अनुसार विडियो लेक्चर एवं पीडीएफ मटेरियल अपलोड किया जा रहा है।
एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि ज्ञान सेतु पोर्टल https://aepct.in पर उपलब्ध है जिसमें इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक संस्थाओं में संचालित पाठ्यक्रमों के अनुसार विषयवार विषेशज्ञों द्वारा छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के कोर्स अनुसार विडियो लेक्चर एवं पीडीएफ फाइल अपलोड किए जा रहे हैं। उपलब्ध कोर्स मटेरियल के कारण छात्रों को ऑनलाइन स्टडी करने हेतु निशुल्क उपलब्ध है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में प्राचार्य, प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर, एसिस्टेंट प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष, व्याख्याता एवं सहायक कर्मशाला अधिक्षक पंजिकृत है।संगठन की लोकप्रियता को देखते हुए, आजीवन सदस्य डॉ हिमानी अग्रवाल विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन ने एसोसिएशन की संरक्षक सदस्यता ली हैसंरक्षक सदस्य डॉ हिमानी अग्रवाल ने ज्ञान सेतु पोर्टल पर डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन ब्रांच के विषय एनालाग इलेक्ट्रॉनिक्स के विडियो लेक्चर अपलोड किए गए।
डॉ हिमानी अग्रवाल को एसोसिएशन की संरक्षक सदस्य बनने एवं ज्ञान सेतु पोर्टल पर छात्रहित में निशुल्क विडियो लेक्चर अपलोड करने पर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, सदस्य श्री एस एन कामडे, गुलशन कुमार ठाकुर, विवेक वर्मा, मनोज चंद्राकर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *