📡 ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
बिन्द्रानवागढ़ पिपरछेड़ी मार्ग पर कसाबाय पैरी नदी मे पुल निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्र के 30 ग्रामो के ग्रामीणो ने आज 10 फरवरी दिन बुधवार को नेशनल हाईवे मार्ग पर चक्काजाम किया इस संबंध मे एक ज्ञापन एसडीएम गरियाबंद के नाम ग्रामीणो ने आज सौपा है, ग्रामीण मुलसिंग, कृष्णकुमार, छबिराम, संतोष कुमार, मानसिंग, अवधराम, दौलत राम, नरेन्द्र कुमार ध्रुव, गणेश कुमार, विरेन्द्र ध्रुव, मानिक राम, प्रेम नेताम, इंदल ध्रुव आदि ग्रामीणो ने news24 संवाददाता को बताया कि लंबे समय से कसाबाय पैरी नदी पर पुल निर्माण की मांग किया जा रहा है लेकिन अबतक इस ओर ध्यान नही देने के कारण बारिश के चार माह क्षेत्र के हजारो लोगो को नदी मे जान जोखिम मे डालकर आना जाना करना पड़ता है कई बार समस्याओ से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अबतक समस्या का समाधान नही हुआ है इसलिए ग्रामीणो ने पुल निर्माण की मांग को लेकर नेशनल हाईवे मार्ग 130 सी बिन्द्रानवागढ़ मे 10 फरवरी 2021 दिन बुधवार दोपहर 12 बजे से चक्काजाम किये है।
2:00 बजे ज्ञापन सौंपा गया हैं। जिसकी जानकारी एसडीएम गरियाबंद को लिखित मे आवेदन देकर ग्रामीणो ने आज दिया है।