? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
छुरा:- गरियाबंद जिला के विकास खण्ड छुरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत रानीपरतेवा में पंचायत की ओर से कराए गए कार्याे में औऱ भी घोटाला उजागर हुआ है। जैसे-जैसे इस पंचायत के कार्याे की जांच की जा रही है। घाेटालाेंं की नई परतें खुलती जा रही है।यहां यह बताना लाजमी होगा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा के पत्र क्रमांक 2917 दिनाँक 13-01-2021 अनुसार यादुराम नेताम,सचिव द्वारा ग्राम पंचायत रानीपरतेवा में सी.सी.रोड निर्माण (बस स्टैण्ड से कचना धुरूवा तक वार्ड कमांक 15) पूर्व से ही होने के उपरांत भी उक्त मार्ग में किसी भी योजना से सी सी रोड निर्मित नहीं होने संबंधी फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था। जबकि उक्त गार्ग में सी.सी रोड निर्माण की आवश्यकता ही नहीं थी।
तत्संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत छुरा द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र कमांक 2657 दिनांक 07.01, 2021 का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया था ग्राम पंचायत रानीपरतेवा सचिव के अनुशासनहीनता,स्वेच्छाचारिता एवं लापरवाही को देखते हुये एवम कृत्यों के फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के पत्र क्रमांक 4923 दिनाँक 09-02-2021 को यादुराम नेताम, सचिव ग्राम पंचायत रानीपरतेवा यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता,गंभीर लापरवाही, स्वेच्छारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। जो छग पंचायत (आचरण) नियम 1999 के विपरीत है। इस कृत्य के कारण सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत छुरा निर्धारित किया गया है। निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वह भत्ते की पात्रता होगी।जाँच संस्थित किया गया है। संस्थित विभागीय जाँच हेतु सुश्री पद्मिनी हरदेल सहायक संचालक, पंचायत जिला गरियाबंद को जांच अधिकारी तथा श्री हीरालाल ठाकुर, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी,जनपद पंचायत छुरा को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।