धमतरी। जिला के खरथुली में महिला समूह को कृषि विभाग और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पोषण वाटिका का ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमे कृषि विभाग से जानकर उगेंद्र पाण्डे व रिलायंस फाउंडेशन से भूपेंद्र साहू(प्रोजेक्ट मैनेजर), प्रोग्राम सपोर्टर गोविंद साहू और खरथुली के महिला समूह प्रोग्राम में शामिल हुए।इस प्रोग्राम में सभी महिलाएं बाड़ी में रह कर सब्जी संबधित समस्या तथा गोठान् मे गोबर से खाद बनाने के बारे में चर्चा किए।
किसानो ने टमाटर, बैगन, पालक, मिर्च इत्यादि सब्जी होने की समस्या, फल छेदक और चूसक कीट और बीमारी व गोबर से अच्छी तरह से खाद इत्यादि के बारे में चर्चा किए। उगेंद्र पांडे ने महिलाओं द्वारा पुछे प्रश्नों का उत्तर एक एक कर के समस्या का निवारण दिए।साथ ही महिलाओं ने फसलों में लगने वाली कीट रोग व खाद इत्यादि के बारे में जानकारी ली, श्री उगेंद्र पांडे ने सब्जी मे फूल गिरने की अवस्था में बोरान का प्रयोग करने की सलाह दी गई। भूपेंद्र साहू द्वारा किसानो को संचार माध्यम के द्वारा विभागीय योजनाओं से जुड़ने की और रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया।