निहारिका महिला मानस मंडली के पचास साल पूरा होने पर समाजसेवी संस्थाओं ने किया सम्मान

पाटन। विकासखण्ड पाटन के सबसे बड़े ग्राम सेलूद के निहारिका महिला मानस मंडली स्थापना के 50 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा रामनाम के प्रचार प्रसार करने वाली महिला मंडली का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्टीय गो रक्षा वाहिनी प्रदेश प्रभारी प्रमोद जैन ने कहा राम के नाम पर चंदा तो बहुत लोग ले रहे है लेकिन राम नाम के प्रचार करने वालो का सम्मान बहुत कम जगह होती है। हम गौरान्वित है कि सेलूद में पिछले 50 सालों से रामनाम की प्रचार कर रही निहारिका मानस मंडली का सम्मान करने का अवसर मिला है। इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि किसी भी दिबयांग जरूरतमंद को ट्राइसिकल की आवश्यकता हो तो तुरंत सम्पर्क करें।
नई पहल की संचालिका श्रद्धा साहू ने कहा कि अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का व्यसायिकरण हो रहा है। शासकीय स्कूलों में ज्यादा प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा पढ़ाई करवाया जाता है उसके बाद भी हम कुछ स्कूलों की बाहरी चकाचौन्ध के कारण सरकारी स्कूल को नजरअंदाज कर रहे हैं। श्रीमती साहू ने प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाने किसी भी काम मे प्लास्टिक से बने सामान का उपयोग नही किये जाने की अपील की।

रुपाली महतारी गुड़ी बहुद्देशीय संस्था की संचालिका शांता छत्तीसगढ़िया ने आधुनिकीकरण के कारण छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति ,पहनावा,बोली जो आज के दौर में विलुप्त हो रही है उसे सहेजकर रखने की अपील की।कार्यक्रम को पूर्व सरपंच खेमलाल साहू,सियान संघ अध्यक्ष नारायण सिन्हा, हरिसिंह सोलंकी समाजसेवी ने भी सम्बोधित किया। मानस मंडली के सभी सदस्यों का शाल श्रीफल एवं पौधे भेंटकर सम्मान किया गया।
संचालन नीतू बंछोर ने किया। मौके प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती खेमिन साहू,श्रीमती अमृत साहू, महेश्वरी ठाकुर,कुमारी सेन,सरस्वती देवांगन,लक्ष्मी बंछोर,ममता बंछोर, नीतू बंछोर,कल्याणी वर्मा , मुस्कान बंछोर,संगीता ठाकुर, उर्वशी बंछोर, सुधा देशमुख सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *