सौर सामुदायिक सिंचाई परियोजना एवं तालाब भराई कार्य की परियोजना


दुर्ग /मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 9 नवंबर 2020 को की गई घोेषणा के परिपालन में पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-खपरी (चुलगहन) एवं ओदरागहन में खारून नदी में स्थित एनीकट में उपलब्ध जलस्त्रोत से सौर सामुदायिक सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इस परियोजना का क्रियान्वयन (क्रेडा) ऊर्जा विभाग छत्तीसगढ़ शासन दुर्ग के माध्यम से किया जा रहा है। स्वीकृति कार्य के तहत् ग्राम-खपरी (चुलगहन) एनीकट में जल उपलब्धता के आधार पर 120 एच.पी. क्षमता के सोलर पंप का स्थापना कार्य कराया जाना है। जिससेे कुल 225 कृषकों के 300 एकड़ जमीन की सिंचाई सुविधा हो सकेगा, इसके अलावा ग्राम के 02 तालाबों जिसकी रकबा 17 एकड़ है, इसको भी भरा जाने का कार्य सम्मिलित है।
इसी क्रम में ग्राम ओदरागहन एनीकट में खारून नदी में उपलब्ध स्त्रोत से भी 110 एच.पी. क्षमता के सौर पंप के साथ-साथ 20 एच.पी. के 02 अतिरिक्त पंप के माध्यम से सिंचाई सुविधा एवं तालाब भरने की योजना इस कार्य में सम्मिलित है। इसमें 200 कृषकों के 280 एकड़ भूमि का सिंचाई सुविधा दिया जाना है। साथ ही ग्राम-तेलीगुण्डरा के नाले में उपलब्ध जलस्त्रोत से ग्राम के 04 तालाबों को भरने की कार्य स्वीकृत हुआ है। तालाब भराई परियोजना से उपलब्ध सतही जल का उपयोग किया जाएगा। जिससे भू-जल संवर्धन होगा तथा निस्तारी एवं पशुओं को भी गर्मी के दिनों में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
मुख्यमंत्री के ओएसडी अशीष वर्मा ने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल गांव और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे है। तभी ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए बहुत ही कम समय में ग्राम बोरेेन्दा के अलावा ओदरागहन, खपरी(चुलगहन), तेलीगुण्डरा के साथ-साथ अन्य जगह जहाॅ इस योजना का क्रियान्यवन किया जा सकता है, स्वीकृति दिया जा रहा है। जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पानी के साथ ग्रामीणों एवं पशुओं की निस्तारी के पानी उपलब्ध रहेगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल की घोषणा के तहत् 02 माह के भीतर सर्वेक्षण, प्रस्ताव एवं स्वीकृति तक की कार्यवाही त्वरित करने हेतु के्रडा के अधिकारियों को भी सराहना किया। उपाध्यक्ष श्री अशोक साहूू द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पाटन में चंद्रमुखी विकास के लिए दिन प्रतिदिन सौगात दे रहे है। यह अपने क्षेत्र में उदारता पूर्वक कार्य कर रहे है।
क्रेडा द्वारा आयोजित सोलर पंप सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री आशीष वर्मा ओ.एस.डी. मुख्यमंत्री, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, देवेन्द्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी, दिनेश साहु जनपद सदस्य, रवि सिन्हा जनपद सदस्य यशवंत देवांगन जोन प्रभारी मध्य पाटन, रूपेन्द्र शुक्ला जोन प्रभारी दक्षिण पाटन मनीश पटेल सरपंच ग्राम पंचायत तेलीगुण्डरा, श्रीमती मीरा पुलष्य साहू सरपंच ग्राम पंचायत खपरी (चुलगहन), श्री जिनेश जैन सरपंच ग्राम पंचायत ओदरागहन तथा के्रडा दुर्ग के अधीक्षण अभियंता दिनेश अवस्थी, कार्यपालन अभियंता श्री भानु प्रताप, जिला प्रभारी टी.आर. ध्रुव, उप-अभियंता हरीश श्रीवास्तव, उप-अभियंता श्री विक्की चैधरी, उप-अभियंता कु. यामिनी देवांगन, कु. अंकिता गावनी एवं क्रेडा के सभी फिल्ड स्टाॅफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *