गौतम कुमार साहू बने कांग्रेस के जिला महामंत्री क्षेत्र पर खुशी की लहर

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

अमलीपदर,,गरियाबंद अॉल इंडिया युथ कांग्रेस वर्कस कमेटी (AIYCWC) के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत एवं प्रदेश महामंत्री जयसन नागेश के निर्देशानुसार AIYCWC गरियाबंद ग्रामीण जिलाध्यक्ष मुकेश बिसी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गरियाबंद जिला महामंत्री की नियुक्ति की। इनमें अमली पदर से गौतम कुमार साहू को गरियाबंद जिले से जिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया है ।
श्री गौतम कुमार साहू ने इस नियुक्ति पर अॉल इंडिया युथ कांग्रेस वर्कस कमेटी (AIYCWC) के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश अनंत, प्रदेश महामंत्री एवं गरियाबन्द जिला प्रभारी जयसन नागेश, जिलाध्यक्ष उमेश ध्रुव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मुकेश बिसी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्होंने news24 संवाददाता को कहा कि वो इसी तरह पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करते रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे गौतम कुमार साहू ने news24 संवाददाता को बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने मुझे उस लायक समझा उनके द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उनका मैं पुरी जिम्मेदारी निष्ठा एवं पार्टी संगठन के नियमों को अपना कर्तव्य समझकर निभाउंगा
श्री गौतम कुमार साहू की इस नियुक्ति से गरियाबन्द जिले में खुशी की लहर छा गई है,बधाई देने वाले में अमलीपदर पत्रकार गण प्रमुख रुप से
न्यूज़ 24 कैरेट संवाददाता
आचार्य पंडित कृष्ण कांत त्रिपाठी
नया भारत जिला ब्यूरो धनेश कुमार नागेश
छत्तीसगढ़ नेटवर्क न्यूज़ जिला ब्यूरो सत्यांश कुमार निषाद
केएनएम न्यूज़ रिपोर्टर आयुष दुबे
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड
अध्यक्ष महोदय शेरा प्रधान
उपाध्यक्ष पंडित मयंक प्रताप मिश्रा
मंत्री आकाश मिश्रा
सह मंत्री हिमांशु शर्मा एवं बजरंग दल मित्रगण
अमली पदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमति ललिता जीवन यादव श्रवन सतपथी निक्की ताम्रकार उमेश पटेल निर्भय नागेश मनोज कुमार डोमार साहू अमलीपदर युवा अध्यक्ष पंकज मांझी इंटक के अध्यक्ष बंशी लाल साहू गरियाबन्द युवा कांग्रेस महासचिव सिद्धार्थ निधि,वरिष्ठ कांग्रेसी वासुदेव बिसी, टिकेन्द्र बिसी, देवभोग एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष महेश कुमार नागेश,उपाध्यक्ष प्रेम नायक,कोषाध्यक्ष ऋषिकेश बिसी,महासचिव युवराज मांझी,वरिष्ठ एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रेम नागेश,आर. के. नागेश,
तिरन नायक,तिरनाथ शंकर नागेश बनबिहारि विशी निरंजन नागेश ,पंकज बिसी एवं समस्त ग्राम वासी क्षेत्रवासियों कांग्रेसीयों ने खुशी जाहिर किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *