? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय के उद्घघाटन कर कांग्रेसी नेता बोले मिशन 2023 की कारगर रणनीति इसी कार्यालय से तय करेंगे कार्यकर्ता,आगामी चुनाव केवल प्रत्याशी नही लड़ेंगे हर कार्यकर्ता प्रत्याशी की तरह डटे रहेंगे मैदान में,अपना गढ़ बता कर 15 वर्षो तक क्षेत्र के साथ छलावा करने वाले होंगे बेनकाब।
बिन्द्रानवागढ़ विस् क्षेत्र में बूथ लेबल पर संगठन को मजबूत करने लगातार कांग्रेसी नेता प्रयास रत है।पिछले दिनों अमलीपदर में कांग्रेस कमेटी के कार्यालय खोलने के बाद आज मैनपुर में स्थानीय कार्यालय का उद्धघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर द्वारा किया गया।सभा को सम्बोधित कर स्मृति ने भाजपा को निशाना साधते हुए कहा कि बिन्द्रानवागढ़ को अपना गढ़ समझने वाले,विकास के नाम इस गढ़ के साथ कैसे छलावा किये है उससे जनता वाकिफ हो चुकी है।सपना दिखाकर 15 वर्षो तक लगातार राज करने वालो की सच्चाई भी जनता जान चुकी है।अब कांग्रेस के भूपेश सरकार की बारी है, महज,2 वर्ष के अल्प काल मे ही बिन्द्रानवागढ़ में विकास के नए आयाम लिखे व गढ़े जा रहे हैं, इन्ही विकास कार्यो के बूते ही अगला चुनाव हम जीतेंगे।स्मृति ने मिशन 2023 के लिए कमर कसने की अपील कार्यकर्ताओं से किया है।
प्रत्याशी नही कार्यकर्ता लड़ेंगे चुनाव में
कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रदेश महामंत्री विनोद तिवारी ने कहा कि,विपक्षी ठीक चुनाव के वक्त प्रत्याशी को लेकर इस विधानसभा में गुट बाजी करवा देते हैं, आने वाले समय मे इसकी पुनरावृत्ति नही होने देना है।तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर कहा कि आने वाले समय से इस सीट पर प्रत्याशी नही एक एक कार्यरकर्ता चुनाव मैदान में होंगे।इसी भाव से संगठन के लिए निरन्तर काम करना होगा।प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के अमूल्य धरोहर होते है,जिनकी भावनाओ का ख्याल रखना पदाधिकारीयो की जिम्मेदारी होगा।आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि कार्यालय खुलने से विचारों का आदान प्रदान एक ही स्थल पर हो सकेगा।शिकवा शिकायत सुन कर उसे निराकरण भी किया जा सकेगा,ताकि संग़ठन में आपसी मनमुटाव के लिए कोई स्थान नही होगा।सभा को किसान कांग्रेस पदाधिकारी नीरज ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष भोला जगत,देवभोग अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी,अमलिपदर अध्यक्ष ललीता यादव ने भी सम्बोधित कर एक जुटता से काम करने की अपील किया है
ये भी उपस्थित रहे अरुण सोनवानी , खेदु नेगी ,जनमेजय नेताम, टीकम कपिल, वाली मोहम्मद धन्नाडी, आरिफ मेमन , सरपंच हरचंद ध्रुव,दामोदर सोरी, लोकेश्वरी नागेश ,धनेश मरकाम, युवा कांग्रेस के अमृत_पटेल जी ,अजय बाजपाई ,भविष्य प्रधान ,वीरेंद्र ठाकुर ,नेयाल नेताम , शाहिद मेमन ,प्रेम नेताम , पंकज मांझी ,शिवा जी राव, प्रियका कपिल , सरपंच दुलेश्वरी नागेश ,सरपंच जिलेंद्र नेगी,सरपंच सहदेव सांडे,सरपंच खेलन दिवान, सरपंच हेमन्त नेताम, सरपंच रामस्वरूप मरकाम, सरपंच खेलन नागेश, सरपंच बनसिंग सोरी, सरपंच लोकसाय सांडे, सरपंच बलदेव ठाकुर, सरपंच तिलक मरकाम, सरपंच गणेश मरकाम, भुनेश्वर नेगी,जनमेजय मरकाम पुनीत नेताम,हबीब मेमन, आरिफ मेमन, वली मोहम्मद धानन्ड़ी,धनेश्वर नागेश,देवकी देवनसी, पार्वती बघेल,हतिषचंद्र देवनसी अमरसिंग नागेश समेत भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।