भिलाई। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आज एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग ने रैली निकालकर जनजागरण किया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को महाविद्यालय से रवाना किया।
हाउसिंग बोर्ड के पार्क में उन्होंने एक नुक्कड़ नाटक खेलकर लोगों से छोटी-मोटी बीमारियों की अनदेखी नहीं करने की सलाह दी।
रैली महाविद्यालय से निकलकर नारेबाजी करते हुए हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंची। महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की (फ्रेशर) छात्राओ ने यहां एक नुक्कड़ नाटक खेला। नाटक में यह दिखाया गया कि कभी डर के कारण, कभी संकोच के कारण और कभी केवल बीमारी के प्रति उपेक्षा के भाव के कारण महिलाएं डाक्टर के पास नहीं पहुंच पाती हैं। जब पहुंचती हैं तो रोग गंभीर रूप धारण कर चुका होता है। नाटक के माध्यम से लोगों, खासकर महिलाओं को लगातार चलने वाली खांसी, बार बार होने वाला पेट या पेड़ू का दर्द, अनियमित माहवारी का तत्काल इलाज कराने की सलाह दी गई।
अंत में नाटक देखने आए लोगों ने कैंसर से जुड़े कई सवाल किए जिनका जवाब महाविद्यालय की उप प्राचार्य सिजी थॉमस एवं अन्य शिक्षकों ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राध्यापक दिशा ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन ने किया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज की कविता सिन्हा, गीता साहू, रेणुका मजुमदार, अंजलि चन्द्राकर, नेहा देवांगन, आदि भी मौजूद थे।