? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मंशा के अनुरूप प्रदेश के युवाओं को विभिन्न विभागो के निर्माण कार्यों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क ई-श्रेणी में पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके तहत् अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं एवं सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को 20 लाख रूपये तक एकल (एक वर्ष में अधिकतम राशि 50 लाख रूपये तक) का कार्य आबंटित किया जाना है। ई-पंजीयन प्रणाली के तहत पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखण्ड क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में भाग ले सकते है।
कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री एम.आर. जाटव ने बताया कि ई-श्रेणी पंजीयन हेतु कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग संभाग गरियाबंद में संपर्क कर सकते है। पंजीयन हेतु शैक्षणिक योग्यता, तहसील कार्यालय द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, पेंन नम्बर, जी.एस.टी. नम्बर, 02 नग फोटोग्राफ्स, पास बुक या बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड (सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित) प्रस्तुत कर पंजीयन कराया जा सकता है।