गरियाबंद कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रकरण लंबित न रखे, पुराने प्रकरणों का भी अधिकारी निराकरण सुनिश्चित करे

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद कलेक्टर ने आगामी दिनों में गरियाबंद जिले में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रवास को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सम्पूर्ण तैयारी अभी से पूरी कर लेने के निर्देश दिये। लोकार्पण, भूमिपूजन सूची अद्यतन करने, सामग्री वितरण की सूची तैयार कर ली जाए। विभागीय अधिकारी वितरण सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देवे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल, गौठान, नरवा बंधान में सभी तैयारियां व्यवस्थित हो।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले में मक्का खरीदी पर जोर देते हुए नान व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को समितियों में समुचित प्रबंध के साथ किसानों द्वारा बिक्री हेतु लाये जा रहे मक्का की खरीदी हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने अवगत कराया कि निर्वाचन कार्य से जुड़े बीएलओ और स्वीप कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को भी मानदेय वितरण किया जायेगा। अभिहित अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय में आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध कराये। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में 7 हजार 500 वर्गफीट अतिक्रमण भूमि पर राशि वसूली पर जोर देने कहा। इसी प्रकार जिले के जो वन ग्राम राजस्व ग्राम के रूप में परिवर्तित हो गये है, ऐसे ग्रामों की परिसंपत्तियों की जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध करायी जाए, ताकि इन गांवों में मूलभूत सुविधाएं विकसित किया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में गौठान निर्माण किया जाना है। ऐसे गांव जहां गौठान निर्माण हेतु स्थान उपलब्ध नहीं है, वहां पर गांव के परम्परागत गौठान को ही विकसित किया जाए। उन्होंने सभी गौठानों में गोबर खरीदी कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि अधोसंरचना मद के स्वीकृत कार्य नियमतः पूर्ण किया जाए। अधिकारी लोक सेवा गांरटी के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देवे। विभाग को स्वीकृत बजट लेप्स न हो, आवश्यकता के मुताबिक व्यय सुनिश्चित किया जाए।
धान खरीदी के दौरान पकड़े गये वाहन एवं धान को मुक्त करने सभी एसडीएम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने जिले के शिक्षकों के सर्विस बुक संधारण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को शिविर लगाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि आगामी 5 तारीख को जिले के प्रभारी मंत्री राजिम विश्राम गृह में राजिम माघी पुन्नी मेला के संबंध में आवश्यक बैठक लेंगे, उक्त बैठक में सभी विभागीय अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री चन्द्रकांत वर्मा, डीएफओ श्री मयंक अग्रवाल, एडीएम श्री जे.आर. चैरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *