मुहल्ला क्लास हर घर स्कूल कार्यक्रम में सहभागिता देने वाले शिक्षा सारथी वालेंटियर का हुआ सम्मान

पाटन। वैश्विक महामारी कोविड के कारण शाला बन्द होने के बाद भी बच्चो की शिक्षा अधूरी ना रहे इसको ध्यान में रखते हुए लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन नींव की ओर से विकासखंड पाटन के विभिन्न मुहल्ला क्लास हर घर स्कूल कार्यक्रम में सहभागिता देने वाले शिक्षा सारथी वालेंटियर का सम्मान समारोह का आयोजन बी आर सी भवन पाटन में आयोजित किया गया जिसमें 40 शिक्षा सारथियों को प्रस्सती पत्र दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने सभी शिक्षा सारथियों कोरोना महामारी में पढ़ाई का कार्य करने वाले सभी सम्मान के पात्र है।भले ही शालेय बन्द है पर पढ़ाई रुकी नही है।कक्षा पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों में भाषा शिक्षण में अतुलनीय योगदान दिया है।कार्यक्रम में नींव कार्यक्रम के जिला समन्वयक सीमा सिंग,राहुल श्रीवास्तव एकेडमिक समन्वयक जिला दुर्ग ,ब्लाक समवयक नेमु साहू,ओंकार मिश्रा,हलधर साहू का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा सारथियों ने भी अपनी पढ़ाने का अनुभव शेयर किया।सम्मान समारोह में विशेष रूप से संकुल शैक्षिक समन्वयक जैनेन्द्र गंजीर,ललित बिजौरा, मधुसूदन नवेंद्र,विजयकांत कौशिक,वेदनारायन चंद्राकर,मिश्री लाल सोनवानी, कौशल टिकरिहा, संतोष चंद्राकर सहित शिक्षा सारथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *