डॉ. शिवनारायण देवांगन (आस)लोककला रत्न से सम्मानित

दुर्ग—डाॅ.शिवनारायण देवांगन “आस” लोककला रत्न सम्मान से सम्मानित
शास.उच्च.माध्यमिक शाला अंजोरा (ख)दुर्ग के व्याख्याता जीवविज्ञान व शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस को छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति के संर्वधक संस्था सांस्कृतिक लोक कला मंच सोनहा सुरता जांजगीर ने उत्कृष्ट कार्य के लिये .संस्था के संयोजक व लोकगायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे व अध्यक्ष सूरज श्रीवास जी अपने हाथों से “लोककला रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया ।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” उच्च योग्यता हासिल कर बहुआयामी कार्य को आज अंजाम दे रहा है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो,साहित्य, सांस्कृति, खेल समाज सेवा या अन्य क्षेत्र सभी में पारंगत हैं ।
वही साहित्य क्षेत्र में अपने संपादन व संकलन में राष्ट्रीय साहित्य संकलन, पत्रिका, नारी विशेषांक व स्वयं की कृति “वक्त ये कहता है” अब तक प्रकाशित हो चुका है ।

वर्तमान मे संस्थापक व संयोजक -शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, संरक्षक-दुर्ग जिला दिव्यांग संघ सहित बहुत से संस्था के साथ जुड़कर  कार्य कर रहे हैं ।
           संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन आस को " लोककला रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर कौशलेन्द्र पटेल, पवन सिंह, चन्द्रकांत साहू, रेखा शर्मा,कुलदीप वर्मा, नंदनी  देशमुख,संजय मैथिल, नीता त्रिपाठी, गोपाल ध्रुव,रेखा कटियार, होरीलाल चतुर्वेदी, मनोज कुमार गुप्ता, आकाश दुबे, अंजुलता त्रिपाठी,उमा राठौड़, दुर्गा देवांगन, दृष्टि देवांगन सहित सभी लोग ने बधाई दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *