पाटन। जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 6 के जनपद सदस्य तुलसी(अंशु) रजक ने अपने कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर News24carate.com से रूबरू होते हुए कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता ने अपना मत रूपी आशीर्वाद प्रदान कर सेवा करने का अवसर प्रदान किया था। मैं क्षेत्र की जनता का सदा ऋणी हूं। मेरा कार्य और मेरी मनसा सिर्फ जनता की परेशानी के समाधान के लिए प्रयास करना है मुझे यकीन है की मेरे हर प्रयास मे क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है जिसके बदौलत मैं हर संभव उनकी सेवा जतन कर पा रहा हूं।
क्षेत्र के मतदाताओं ने मिलकर सेवा करने का जो अवसर प्रदान किया है उसमें मैं खरा उतरने का हर सम्भव निरंतर प्रयास जारी है। जिसमे सभी लोगो का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग मिल रहा है। मैं चाहता हूं कि यह विश्वास और आशीर्वाद इसी प्रकार बने रहे।
मेरे द्वारा साल भर के कार्यकाल में किसी भी प्रकार के व्यवहार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गलती हुई होगी तो उसके लिए हृदय से चरण वंदन करके क्षमा चाहता हूं।अपना बेटा,भाई समझकर माफ कर मेरा मनोबल बढ़ाये जिससे मैं निरंतर सेवाभाव के साथ काम करने के लिये संबल मिलता रहे।
स्थानीय समस्याओं के समाधान करने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के योजनाओं एवं विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र के ग्राम रूही,उफरा, कापसी, कोपेडीह,मोतीपुर एवं ग्राम झीठ में जनता दरबार लगाकर उनके स्थानीय समस्या जैसे राशन कार्ड में नाम जुड़वाना, राशन कार्ड बनवाना,वृद्धा पेंशन,निराश्रित पेंशन, विधवा पेंशन में पात्र लोगो का नाम जुड़वाना, आधार कार्ड में त्रुटि सुधार सहित अन्य स्थानीय समस्याओं के समाधान का समाधान करने का प्रयास जारी रहेगा।