जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला सीईओ ने नरवा एवं गौठानों का किया निरीक्षण


पाटन।विधानसभा के ग्राम पंचायत भनसुली (के) और तेलीगुंडरा के नरवा एवं गौठान में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला सीईओ एस आलोक,जनपद सीईओ मनीष साहू, जप सभापति दिनेश साहू। निरीक्षण के दौरान भंसूली,तेलिगुंडरा के बीच में नाले के संधारण एवं जल स्तर को किस तरह से ऊपर उठाया जाए इसके बारे में दिशा निर्देश दिए गए एवं गौठानों का भी निरीक्षण करके गोबर खरीदी एवं वर्मी खाद के बारे में जानकारी लिया गया। मुख्यमंत्री जी के महत्वाकांक्षी नरवा गरवा घुरवा बारी योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरपंचों को निर्देशित किया गया। महिला स्व सहायता समूह को उचित मार्गदर्शन देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान तुलसी गैंदलाल डहरिया,मनीष पटेल सरपंच,उत्तम साहू,चेतन ठाकुर,ओंकार देवांगन,यशवंत साहू,नरेश देवांगन सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *