पाटन. नगर पंचायत पाटन में गुरूवार को सभी 15 वार्डो में रैली निकाल कर मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत दानकरने की अपील करेंगे। रैली में विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, कांतिलाल बोथरा जी(नगर पंचायत पाटन चुनाव प्रभारी) श्रीमति हर्षा चंन्द्राकर (अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन) कृष्ना भाले अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन , पुरुषोत्तम तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष पाटन मंडल , जितेंद्र वर्मा स्थाई सचिव भाजपा विधायक दल उपस्थित होकर सभी वार्डो का भ्रमण करेंगे। तीनो मण्डल अध्य्क्षगण के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के नगर पंचायत पाटन में निवासरत सभी स्तर के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण व सदस्यगण, न.पं. अध्यक्ष उपाध्यक्ष,पार्षद गन, पूर्व एल्डर मेन, और पाटन विधानसभा क्षेत्र के उत्तर, मध्य व दक्षिण मंडल में निवासरत सभी स्तर के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता गण और सदस्यगण सभी स्तर के निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण, पार्टी के वरिष्ठ गण की उपस्थिति अनिवार्य किया गया है l भ्रमण कार्यक्रम में चुनाव संचालन समिति के सदस्यगण, समस्त प्रभारी, सहप्रभारी सभी पंद्रह वार्डो के भाजपा प्रत्यासी, वार्ड प्रभारीगण, सहप्रभारी गन व बैठक प्रभारी गण अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थित रहेंगे।