बेमेतरा. जिले में नगरीय निकाय चुनाव निष्पक्ष, निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर की उपस्थिति में अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। आज दोपहर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति तथा निर्वाचन के दौरान घटित होने वाले अपराध की रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई.। जिला दंडाधिकारी श्रीमती राजपूत तिवारी ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केंद्रों के निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए। शिकायत पर त्वरित कार्यवाही तथा विभाग से समन्वय स्थापित कर निराकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार से मतदान दिवस में मतदान केंद्र में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध तथा 100 मीटर एवं 200 मीटर पर प्रतिबंध के बारे में बताया गया। पोलिंग बूथ में मतदाता अपना मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। जिले में 20 सेक्टर अधिकारी तैनात किए गये है। पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट को आपस में सामंजस्य के साथ कार्य करने हेतु कहा गया। ए.एस.पी श्री बैस ने बताया कि 42 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। वहां पर्याप्त पुलिसबल की ड्यूटी लगाई जाएगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे, अपर कलेक्टर एवं बेमेतरा न.पा. के ए.आर.ओ. संजय कुमार दीवान, ए.एस.पी. विमल कुमार बैस, जिले के सभी चारो एस.डी.एम. एवं नगरीय निकायों के रिटर्निंग आॅफिसर उपस्थित थे।