रायपुर. नवा रायपुर में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज आदिमजाति कल्याण विभाग की ओर से सत्यम मिश्रा नें जबरदस्त आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। श्री मिश्रा ने महज 28 गेंदों पर 85 रन ठोककर इतिहास रच दिया ।
आयोजन समिति की ओर से प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा के अनुसार आज खेले गए क्वाटर फायनल मैच के पुरुषों की टीम से उच्च शिक्षा विभाग इंद्रावती भवन, आदिमजाति कल्याण विभाग, खारुन सेवियर्स विजयी रही । महिलाओं की ओर से अरपापैरी की टीम विजयी रही।
प्रेस को जारी बयान के अनुसार पहला मैच उच्च शिक्षा विभाग इंद्रावती भवन और गंगरेल 11 के मध्य खेला गया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्धारित 8 ओव्हर में 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई । 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गंगरेल 11 की टीम निर्धारित 8 ओव्हर में 6 विकेट खोकर मात्र 60 रन ही बना सकी । इस तरह ये मैच उच्च शिक्षा विभाग नें जीत लिया। जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सतीश सिन्हा 31रन और 2 विकेट को में आफ द मैच चुना गया।
दुर्गम्बा 11 और आदिम जाति कल्याण विभाग के बीच खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्गम्बा 11 के द्वारा 89 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया गया। आदिम जाति कल्याण विभाग के सत्यम मिश्रा के 12 छक्के और 2 चौकों की सहायता से मात्र 28 गेंदों पर बनाए गए 85 रनों को बदौलत यह मैच 10 विकेट से जीत लिया । श्री मिश्रा नें आज अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया।
तीसरा मैच अरपापैरी और जीएसटी विभाग की महिलाओं के बीच हुआ । पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएसटी के द्वारा 3 विकेट पर 50 रन बना सकी ।आसान लक्ष्य को 51 रन बनाकर अरपापैरी ने यह मैच जीत लिया। इस मैच में दिव्या रायकवार मेन आफ द मैच रही ।
हाउसिंग बोर्ड और खारुन सेवियर्स के बीच हुए अंतिम मैच में खारुन की टीम 9 विकेट से विजयी रही । रविप्रकाश 31 रन बनाकर और 2 विकेट चटकाने वाले खारुन सेवियर्स के कप्तान रविप्रकाश को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
संतोष वर्मा अध्यक्ष आयोजन समिति, कमल वर्मा, आमोद श्रीवास्तव, कमलेश मिश्रा, तेनसिंग विनायक, डी पी दुबे अंपायर, ओमप्रकाश साहू, भोलाराम कीर स्कोरर थे ।मिथुन पैकरा और मो वाजिद कामेंट्रेटर की भूमिका में थे । प्रतियोगिता का उदघाटन डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा के द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में अलग अलग विभागों की कुल 54 टीमें भाग ली हैं।