?ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। दो मोटर सायकिल के आमने सामने की भिड़ंत में ग्राम पोंड के पास एक 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वंही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुची 108 ने तीनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुची जंहा प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया। मोटर साईकिल पल्सर और,एच एफ डीलक्स में भिड़ंत हुई । वही दुर्धटना ग्रस्त अचेत कमल के 51 हजार रुपये थे जिसे उनके पुत्र को 108 के इएमटी ने रौशन ध्रुव ने मरीज के पास से मिली राशि लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। घायलों में बीरबल,जांगड़े की माता घनेश्वरी जांगड़े , कमल हल्बा , निवासी ग्राम मुहेरा मगरलोड से अपने घर जा रहे थे पोड के पास मृतक नरेश ध्रुव ,पिता डोंगर ध्रुव ग्राम पोखरा थाना राजिम से आमने सामने से टक्कर हो गयी।