भाजपा पाटन मंडल ने किया नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान

पाटन.भारतीय जनता पार्टी तीनो मंडल का संयुक्त बैठक लोहरसी में रखा गया। उक्त बैठक में पाटन ब्लाक में हुए पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा हुई । जीत कर आये दोनों जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चन्द्राकर एव मोनू  साहू एव सभी आठ जनपद सदस्यों का सम्मान किया गया एव आगामी जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव जितने रणनीतिक चर्चा हुई। जिसमें उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर ने कहा की हमको किसी भी परिस्थिति में पाटन जनपद में अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाना है । मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने कहा की हमारे सभी आठ के आठ सदस्यों को एक जुट रहना बाकी 13 सदस्य कैसे करना है वो हम पर छोड़ दे। इस बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल नवनिर्वाचित दोनो जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, मोनू साहू नवनिर्वाचित जनपद सदस्य खिलेश मारकंडे, डॉ घनश्याम कोशिक, रवि सिन्हा ,उतरा सोनवानी ,निर्मला वर्मा, झरना साहू ,योगेश्वरी साहू ,रेवती सोनकर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *