पाटन.शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटन में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन (समग्र शिक्षा) के अन्तर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम मीडिया एंड इंटरटेनमेंट संचालित हैं। जिसमें 11 वी एवं 12 वी के सभी छात्राओं को 5 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यशाला का आयोजन किया जाना है । जिसके लिए कक्षा 11 वी की छात्राएं बालाजी फोटो स्टूडियो में आज दिनांक 10/02/2020 से जा रहीं हैं । कार्यशाला के प्रथम दिवस में छात्राओं को 5 दिवस में दी जाने वाली प्रायोगिक जानकारी की संपूर्ण रुपरेखा के बारे में बताया गया पहले दिवस में छात्राओं को फोटो एडिटिंग की आवश्यकता क्यों है,इसके क्या फायदे हैं,कौन-कौन से साफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है इसकी प्रायोगिक जानकारी स्टूडियो के प्रबंधक विनोद वर्मा एवं काजल वर्मा द्वारा दी गई। आयोजन शाला के प्राचार्य श्रीमती पी.चंद्रॉकर एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री बृजेश शुक्ला द्वारा किया जा रहा है।