पाटन–नगर के व्यस्तम मार्ग भरर चौक में बोलेरो एवं कार के आपस मे टकराने से कार में बैठी महिला को सिर में चोट आई है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो नम्बर सीजी 07एम 8276 पन्दर की ओर से नगर में आ रही थी तो आत्मानन्द चौक के तरफ से एक बुजुर्ग दम्पति अपने कार नम्बर सीजी13सी 3764 से अपने गांव डंगनिया जाने निकले थे तभी बोलेरो के चालक ने मेन रोड की ओर ध्यान नही दिया एवं चौक में प्रवेश किया डिवाइडर होने के कारण कार नजर नही आई जिससे मेन रोड से गुजर रही कार से टकरा गई ,,टक्कर इतनी तेज थी कि कार कर सामने का हिस्सा टायर से चिपक गया जिससे दरवाजा भी नही खुला जिससे कार में सवार महिला के मस्तक में चोट आई है घायल महिला को किसी तरह चालक के तरफ के दरवाजे से बाहर निकाला गया ,,कार चालक ग्राम डंगनिया निवासी है जो प्रजापिता ब्रम्हकुमारी केंद्र से वापस घर जा रहे थे तो बेलोरो ग्राम धौराभाटा से सिरपुर जाने निकले थे