पाटन— ग्राम खुडमुडी में स्व. लखन यादव और खोमलाल ठाकुर की स्मृति में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब खुडमुडी के तत्वाधान में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रथम 10001 रुपए जो आयुष जन सेवा संस्था चंगोरी द्वारा दिया गया । द्वित्तीय 5001 गुलाब ठाकुर, सभापति, जनपद पंचायत पाटन द्वारा दिया गया।फाइनल मैच पहन्दा और जमराव के बीच खेला गया। जिसमे पहन्दा विजय रहीं इस दरमियान गांव की सरपंच श्रीमती रमाभारती ध्रुव, दिलीप दिलीप साहू, अध्यक्ष खिलेश वर्मा,जुगेंद्र मरकाम, राहुल ठाकुर, तेजेश चक्रधर, माधव साहू, खिलेश मंडावी, हरीश केडिया,आयशु जनसेवा संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा , उपाध्यक्ष मुकेश कुर्रे, और हीरालाल निर्मल महेश यदु उपस्थित थे