दुर्ग। छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक दिनांक 24-1-2021 को 3.00 बजे से, उप्रउ शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग के डिजिटल सभागार में आयोजित होगी।
एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि, छत्तीसगढ़ शासन रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी में जमा बायलाज के अनुसार प्रति वर्ष जनवरी माह में एसोसिएशन की आमसभा बुलाने का प्रावधान है। जिसमें प्रदेश के तीन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं बत्तीस शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत में भाग लेते हैं।
कल की बैठक में वरिष्ठ संरक्षक सदस्य एवं छत्तीसगढ़ शासन तकनीकी शिक्षा के अतिरिक्त संचालक तकनीकी जी आर साहू, डॉ आर एस परिहार प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर, डॉ बी एस चावला प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर, डॉ एम एफ कुरैशी प्राचार्य, पी के पांडे प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक एवं पूर्व रजिस्ट्रार सीएसवीटीयू भिलाई डी एन सिरसांत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, एसोसिएशन के सदस्य आनलाइन व आफलाइन माध्यम से जुड़कर बैठक में अपनी मांगों को रखेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ में संरक्षक सदस्य डॉ वाए पी बंजारे के पिता जी का स्वर्गवास होने के कारण मौन सभा आयोजित कि जाएगी, उसके बाद बैठक में तकनीकी शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों की मांगों पर समीक्षा कर कार्य योजना तैयार कि जाएगी। सातवें वेतनमान एवं परिवीक्षा अवधि आदेश पर तकनीकी शिक्षा मंत्री उमेश कुमार पटेल का आभार व्यक्त किया जाएगा। तकनीकी शिक्षकों की लंबित मांगों पर कार्य योजना बनाकर शासन के समक्ष रखा जाएगा।
दिनांक 24-1-2021, 3.0 बजे से छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ की वार्षिक बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश स्तरीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा आनलाइन, विषेश आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।