पत्रकार स्व.उमेश राजपूत के पूण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

छुरा। नगर पंचायत छुरा के प्रांगण में शनिवार को स्व. उमेश राजपूत की पुण्यतिथि मनाई गई। स्थानीय पत्रकारों ने स्व.राजपूत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पत्रकार स्व राजपूत गरियाबंद जिले के छुरा के निवासी थे, जिनको उसी के ही निवास पर शाम के समय 23 जनवरी 2011 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी थी ।पत्रकार स्वर्गीय उमेश राजपूत के छोटे भाई परमेश्वर राजपूत न्याय पाने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर सीबीआई से जांच की मांग की थी और सीबीआई ने जांच भी किया किन्तु आज तक पत्रकार स्व. उमेश राजपूत का हत्यारा नही मिल सका है।
परिजनों ने कहा कि आज दस वर्ष बीतने के बाद भी पत्रकार उमेश राजपूत को न्याय नहीं मिल पाया। क्या फायदा ऐसे पुलिस और सीबीआई जांच का जो आज तक उमेश राजपूत हत्याकांड का खुलासा तक नहीं कर पाई है और कातिल आज भी खुले आम घुम रहे हैं।
स्वर्गीय कलमकार उमेश राजपूत और परिजनों तभी न्याय मिल पायेगा जब कातिलों को सजा मिले।
परिजनों ने हत्या के दस वर्ष बाद भी न्याय नहीं मिल पाना और हत्यारे की गिरफ्तारी न होने पर इस हत्याकांड में किसी बड़े प्रभावशील लोगों की हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
जिनकी पुण्यतिथि प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज 23 जनवरी को मनाई गयी इस मौके पर आज नगर पंचायत छुरा के प्रागंण मे स्व. उमेश राजपुत (पत्रकार) कि पुण्यतिथि पुष्प हार गुलाल लगाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दाजंलि अर्पित की गई। जिसमें स्व उमेश राजपूत के अनुज परमेश्वर राजपुत, नरेंद्र तिवारी,कुलेश्वर सिन्हा, रेवेंद्र दीक्षित, चंद्रहास निसाद, रामशरण पुरैना, मेष नंदन पांडेय, विकास बंसल उज्ज्वल जैन , दिनेश साहू, पुकेश देवांगन, दिलीप बघेल, अनीष सोलंकी, आदि पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *