पाटन। यूनिक क्लब बैडमिंटन के तत्वाधान में ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्सहित करने के उद्देश्य से ग्रामीण बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ चंदूलाल चन्द्राकर महाविद्यालय में ओएसडी आशीष वर्मा के मुख्यातिथ्य में प्रारम्भ हुआ इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,नगर कांग्रेश कमेटी अध्यक्ष हेमन्त देवांगन,जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चन्द्रवँशी,जनपद सदस्य रमन टिकरिहा,प्राचार्य शोभा श्रीवास्तव,दुर्ग के के .आर.ठाकुर,भास्कर सावर्णि,शेख मजीद के उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ।मुख्यअतिथि आशीष वर्मा ने कहा कि युवा खेल के माध्यम से शिक्षा लेकर जीवन में सभी आगे बढ़ सकते है उन्होंने कहा कि पाटन के युवाओं को खेल के में आगे बढ़ने की पूरी संभावना है। युवाओं के लिए संसाधन की कमी नही होने दी जाएगी। श्री वर्मा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेल कर जीवन मे आगे बढ़े । कालेज के क्रीड़ा अधिकारी दिनेश नामदेव ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आयोजन के उद्देश्य ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना बताया मंच संचालन चंदशेखर देवांगन ने किया दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र खिलाड़ी भी हुए शामिल-
ग्रामीण बैडमिंटन प्रतियोगता का ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियो में खासा प्रभाव दिखा है इस आयोजन में दूरस्थ अंचल के खिलाड़ीजिसमे रानितराई,,तर्रा,सेलूद,मर्रा ,मनेन्द्रगढ़,छुरा,कुम्हारी,मोहला,तरपोंगी,कनाकोट,रुद्री,डोंगरगांव,तरी, नन्दनी,सोरिद,कुरूद,भखारा,कनाकोट,नन्दनी,अर्जुनी सहित अन्य जगह की टीम शामिल है। पहला मैच सेलूद और नंदिनी के।बीच खेला गया जिसमें नंदनी की टीम विजयी रही।