बेमेतरा -कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया बेमेतरा एवं मशरूम उत्पादन प्रयोगशाला इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में टीएसपी परियोजना के अंतर्गत बीते माह 14 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2020 तक बेरला विकासख्ंाड के 150 महिलाओं को जिसमें 20 स्वसहायता समूह की महिलाऐं सम्मिलित थी, को मशरूम उत्पादन तकनीक में चार दिवसीय ‘करके सिखो‘ के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर सिखने के लिए रूचि दिखायी थी। महिलाओं को परियोजना की तरफ से मशरूम उत्पादन के लिए आवश्यक सामाग्री एक बार के लिए प्रदाय की गयी थी। जिसका निरीक्षण करने के लिए स्वतः कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेेमेतरा के अधिष्ठाता, डाॅ. के.पी. वर्मा 16 जनवरी 2021 को बेरला विकासखंड गये थे। उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं का मशरूम उत्पादन स्थल का निरीक्षण किया जिसमें महिलाओं ने अपने घर मंे ही स्थानीय सामाग्री का उपयोग कर मशरूम उत्पादन शुरू किया। लगभग 1 से 2 महिलाओं का ही मशरूम खराब हुआ बाकी सभी महिला समूहों को अच्छा उत्पादन मिला। महिलाऐं 1 कि.ग्रा. से 2 कि.ग्रा. तक हार्वेस्ट कर चुकी थी। उनसे जब पूछा गया ये कार्य आगे बढ़ायेंगे कि नहीं तो उन्होंने सहर्स स्वीकारा कि वे मशरूम उत्पादन की खेती वृहद एवं व्यवसायिक रूप में करना चाहते हैं मगर हमें समय से बीज उपलब्ध हो जाये यानिकि उनको बीज की अनुपलब्धता की चिंता है। अधिष्ठाता ने सभी को प्रोत्साहित किया और उनके इस कार्य को देखकर खुशी जाहिर की और उनको आस्वस्थ किया की मशरूम के बीज का प्रबंध किया जायेगा।