बेमेतरा। आज सुबह 9 बजे से गणतंत्र दिवस की तैयारी का अंतिम रिहर्सल स्थानीय बेसिक स्कूल मैदान में किया गया। इसमें बतौर अपर कलेक्टर ने परेड की सलामी ली। साथ में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, ए.एस.पी. श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, कार्यपाालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल सिंह ठाकुर, एसडीओपी राजीव शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बेमतरा श्री होरी सिंह ठाकुर, नगर निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी पंडाल, बेरीकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। आज के रिहर्सल में प्लाटून ने परेड में भाग लिया।