श्रीकृष्ण सेना फुटबॉल क्लब द्वारा 23 जनवरी से नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर इस्पात क्लब मैदान भिलाई-3 में चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का यह छठवां वर्ष है। स्व-वीरा सिंह जी की स्मृति में आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा।
23 जनवरी को दोपहर 12 बजे इस भव्य प्रतियोगिता का उद्धाटन छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल (बिट्टू) द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर विशेष रुप से माननीय मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर उपस्थित रहेंगे। भिलाई-चरोदा निगम के आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, एचटीसी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, जिला कांग्रेस कमेटी के सुजीत बघेल, डॉक्टर दीप चटर्जी , वार्ड पार्षद राजेश दांडेकर, सिद्दार्थ बिल्डकॉन के चेयरमेन राजेश रावत, नीरज कंट्रेक्शन के डायरेक्टर नीरज वैद्य, विद्युत मंडल ठेकेदार विवेक तिवारी, सन साइन हास्पिटल के संचालक विवेक अग्रवाल की उपस्थिति में उद्धाटन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
आप सादर आमंत्रीत है।
विनित-केबीएफसी भिलाई-तीन
संरक्षक-संतोष यादव
अध्यक्ष-संजय ठाकुर
उपाध्यक्ष-सजन माली, अमित वर्मा
सचिव-अखिलेश सिंह
कोषाध्यक्ष-दुर्गा माधव परीडा