मैनपुर:शासकीय राशि का गबन करने वाले जायेंगे जेल एसडीएम के नोटिस के बाद शासकीय धन गबन करने वालो मे मचा हड़कंप

? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र मे सर्व शिक्षा अभियान के तहत् वर्ष 2005 से स्वीकृत व अबतक दर्जनो स्कूल भवन अधुरे पड़े हुए है और तो और कई अतिरिक्त कमरा, शौचालय व सामुदायिक भवन, रंगमंच, आंगनबाड़ी भवन, कीचन शेड, मुक्तिधाम का निर्माण कार्य पिछले 15 वर्षो से पूरा नही हो पाया है, निर्माण एजेंसियो के द्वारा बकायदा राशि आहरण करने के बाद भी निर्माण कार्यो को पूरा नही किया गया है जबकि जनपद पंचायत के सामान्य सभा की बैठक मे कई बार ऐसे निर्माण एजेंसियो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया जा चुका है, क्षेत्र मे पूर्व संभाग आयुक्त द्वारा भी ऐसे निर्माण एजेंसियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिये गये थे लेकिन अबतक कोई कार्यवाही नही किया गया जबकि निर्माण एजेंसियो को कई बार नोटिस जारी कर निर्माण कार्यो को पूरा करने का निर्देश समय -समय पर दिया जा चुका है।

मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया अब भूतपूर्व सरपंच व निर्माण एजेंसी जिन्होने शासकीय धन का गबन किया है जायेंगे जेल, ज्ञात हो कि मैनपुर विकासखण्ड मे लगभग पांच दर्जन निर्माण कार्य जिसमे पैसा आहरण पश्चात निर्माण कार्य पूरा नही करने वाले भूतपूर्व सरपंच तथा तत्कालीन सचिवो के विरूद्ध वसूली के मामले न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा विहीत प्राधिकारी पंचायत मैनपुर के न्यायालय मे विचाराधीन है, पर्याप्त अवसर देने के बाद भी आहरित राशि वापस नही करने वालो के ऊपर अब नियमानुसार जेल भेजने तथा कुर्की की कार्यवाही शीर्घ प्रारंभ होगा, उन्होने आगे बताया चेतावनी स्वरूप सभी को पुनः नोटिस जारी किये गये है, अपूर्ण कार्यो मे आंगनबाड़ी भवन, स्कूलो मे कीचन शेड, स्कूल भवन, अतिरिक्त कमरा, रंगमंच, मुक्तिधाम, सामुदायिक भवन आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *