भिलाई। हुमा खान ने डॉ. सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी ,बिलासपुर से पीएचडी की उपाधि हासिल की। उन्होंने यह डिग्री डॉ. एस .एम.घोष (अध्यक्ष, श्री औरोबिंदो योग एंड नालेज फ़ाउंडेशन, दुर्ग) के मार्गदर्शन में कंप्यूटर साइंस विभाग के अंतर्गत डाटा माइनिंग क्षेत्र में अपने शोधकार्य “क्रॉप यील्ड प्रेडिक्शन एंड क्लासिफिकेशन इन छत्तीसगढ़ यूसिंग द एग्रीकल्चर रिसोर्सेज एंड डाटा माइनिंग टेक्निक्स ” के लिए प्रदान की गयी है। डॉ. हुमा खान , भिलाई सेक्टर 2 ,बीएसपी में कार्यरत श्री मोहन लाल श्रीवास की बहु , आनंद श्रीवास की पत्नी ,रायपुर मंत्रालय से रिटायर्ड हौश मोहम्मद की सुपुत्री है।