पाटन। विकास खण्ड पाटन के ग्राम अरसनारा में आज 21 जनवरी से 29 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। कथावाचक पंडित हरिशरण महाराज जी कनेरी , धमतरी वाले होंगें। जिसका कलश यात्रा आज दोपहर 3 बजे कार्यक्रम स्थल मानस मंच से होकर माँ शीतला मंदिर से जल लेकर पूरे ग्राम के गलियों से होकर वापस कार्यक्रम स्थल में आयेगा। ततपश्चात वेदी पूजा कर गौकर्ण कथा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होगा।