स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी 23 को राजधानी में करेंगे प्रदर्शन ग्रेड पे 2200 से 2800 करने की है मांग

दुर्ग। स्वास्थ्य विभाग के रीढ़ के रूप में कार्य करने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक अपनी मांग मंगवाने के लिए 23 जनवरी शनिवार को राजधानी में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने वाले है विदित हो को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले होने वाले इस प्रदर्शन में पूरे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य संयोजक महिला व पुरुष ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ,एलएचव्ही व खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी शामिल होंगे जिनकी संख्या प्रदेश में लगभग 10 हजार के करीब है । स्वास्थ्य विभाग का यह कैडर कई वर्षों से वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर लगातार विभागीय मंत्री व अधिकारियों को ज्ञापन देते आ रहे है संघ के द्वारा 2015 में 11 दिन व 2018 में 46 दिन का अनिश्चितकालीन हड़ताल भी किया जा चुका है जिसमे विभाग ने सहमति के साथ 2800 ग्रेड पे देने का प्रस्ताव शासन को भेजा है जो कि शासन स्तर से लंबित है । जिलाध्यक्ष पंकज राठौर ने बताया कि हमारे संघ का मुख्य मांग ग्रेड पे 2200 से बढ़ाकर 2800 करने का है जो कि लंबित है जिसे पूर्ण करने कई बार हर स्तर पर बात रखा गया है लेकिन शासन मांग को लेकर गंभीर नही है जिसके कारण मजबूरन हमे धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है और इसके बाद भी अगर शासन मांग को पूरा नही करता है तो आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी भी हो चुका है दुर्ग जिले से करीब 250 कर्मचारी 23 जनवरी को प्रदर्शन में शामिल होंगे जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग को व खण्ड चिकित्सा अधिकारी पाटन, निकुम और धमधा को दिया जा चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *