पाटन– सर्व सेन समाज ब्लाक पाटन जिला दुर्ग का चंडी मंदिर प्रांगण सेन भवन पाटन में 19 जनवरी को बैठक संपन्न हुआ। जिसमें पंजीयन क्रं 82 सर्व सेन समाज जिला दुर्ग के सांगठनिक जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दिया गया। बैठक में उपस्थित प्रांताध्यक्ष विनोद सेन , प्रांतीय सचिव भुवन लाल कौशिक , प्रांतीय मिडिया प्रभारी पुनीत कौशिक , संरक्षक विमल सेन ने अपने उदबोधन में लोकतांत्रिक पद्धति से निर्वाचन प्रक्रिया एवं चुनाव कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। ब्लाक पाटन अध्यक्ष जनार्दन सेन ईकाईयों के अध्यक्षगण अरूण कौशिक, तेज राम सेन ,गजानंद सेन ,तुलसी राम सेन , जीवन लाल कौशिक ,भागवत सेन, नरेश श्रीवास तथा अन्य सेन बंधु शामिल हुए।