पाटन—अयोध्या में श्री राम भगवान की मंदिर निर्माण के लिये बनी जन्म भूमि विकसीत क्षेत्र समिति की बैठक नगर के राम मंदिर में सम्पन्न हुई जिसमें 21 जनवरी को नगर में रामजी के शोभा यात्रा के लिए मार्ग निर्धारित किया गया शोभा यात्रा राम मंदिर से प्रारम्भ होगी समापन पुराना बाजार चौक शीतला मंदिर में भगवान श्री राम के महाआरती से होगी
मार्ग निर्धारण के समय दीपक सावर्णि, पार्षद योगेश भाले, मोहन देवांगन, होरीलाल देवांगन,निशा सोनी,दामोदर चक्रधारी,कुणाल शर्मा,सागर सोनी, वी.पी. कन्नौजे,कोमल देवांगन,आदित्य सावर्णि,झगेन्द्र चक्रधारी के अलावा अन्य साथी उपस्थित रहे