? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
फिंगेश्वर— जिला गरियाबंद क्षेत्र मे विगत कुछ दिनों से गौ तथा मवेशियों की तस्करी के संबंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी, मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक गरियाबंद द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी रात्रि को पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना मिला कि कुछ व्यक्तियों द्वारा ग्राम कुण्डेल रामधन महराज के घर के सामने मवेशियों को अवैध रूप से तस्करी कर हांकते, मारते हुये छुरा के रास्ते उडिसा कत्लखाना ले जा रहे है, सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में थाना फिंगेश्वर तथा स्पेशल टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुषण चंद्राकर अपने पुलिस टीम के साथ ग्राम कुण्डेल पहुंचकर आरोपी रमेश ठाकुर पिता भारत ठाकुर उम्र 21 वर्ष ग्राम खम्हारीपारा, चौकी बिन्द्रानवागढ़, थाना मैनपुर, जिला गरियाबंद (छ.ग.) के कब्जे से 60 मवेशी गाय, बैल, बछडा, बछियाँ बरामद किया मामले में अन्य 3 आरोपी मौके से भाग गये। आरोपी रमेश ठाकुर तथा अन्य फरार आरोपियों के विरूद्ध थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 14/2021 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि0 2004 की धारा 4, 6, 10 व पशु कुरता निवारण अधि. 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मामले में फरार अन्य 3 आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है। गरियाबंद पुलिस के द्वारा पूर्व में भी थाना मैनपुर तथा देवभोग क्षेत्र मे अवैध गौ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। आगे भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में थाना फिंगेश्वर से थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चन्द्राकर, प्रआर) राजकुमार साहू, प्रआर0 रब्बान खान, आर0 कृतेश प्रजापति, तरूण सिदार, मनोज निषाद, सैनिक राजेश साहू, तथा साईबर सेल टीम से प्रआर अंगद राव, आर0 सुशील पाठक, दित्तनाथ प्रधान, जयप्रकाश मिश्रा, चुडामनी देवता, लव कुमार ध्रुव, यादव राम ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा।आरोपी :- रमेश ठाकुर पिता भारत ठाकुर उम्र 21 वर्ष ग्राम खम्हारीपारा चौकी बिन्दानवागढ़, थाना मैनपुर, जिला गरियाबंद (छ.ग.)।