भिलाई। सेना , वायु सेना , पुलिस व अन्य अर्धसैनिक बल हेतु आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण में आज विकासखण्ड दुर्ग के 135 प्रशिक्षणार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु सेक्टर -7 स्थित ग्राउण्ड में प्रशांत ठाकुर , भापुसे . पुलिस अधीक्षक , दुर्ग उपस्थित हुए । उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) दुर्ग रोहित झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) दुर्ग प्रज्ञा मेश्राम , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरेपुंजे , उप पुलिस अधीक्षक ( यातायात ) गुरजीत सिंह , रक्षित निरीक्षक दुर्ग नीलेश द्विवेदी , सूबेदार अनीप सारथी उपस्थित थे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) दुर्ग प्रज्ञा मेश्राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस व अन्य अर्धसैनिक बल में भर्ती हेतु उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए यह विशेष है कि आपको जो ट्रेनिंग दे रहा है वह स्वयं वह भर्ती देकर आया है । उससे आपको उनके अनुभव का लाभ मिलेगा , साथ ही विषय विशेषज्ञ भी आपको आपके स्कील डेवलपमेंट में सहायता करेगें । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) दुर्ग रोहित झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभ्यास आपको दक्ष बनाता है सही दिशा में प्रयास आपको सफलता दिलायेगी ।
यह प्रशिक्षण आपको सही दिशा दिखायेगी , आपको मन एवं लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करना है । पुलिस अधीक्षक , दुर्ग प्रशांत ठाकुर , भापुसे.अपने उद्बोधन में कहा की जिला प्रशासन कलेक्टर , दुर्ग के सहयोग से यह प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है , मंशा यह है कि ऐसे गरीव वच्चे जिन्हें प्लेटफार्म नहीं मिलता है उन्हें यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है , जहाँ उन्हें अपनी प्रतिभा और भविष्य संवारने का मौका मिले ।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के उत्साहवर्धन वक्तव्य से प्रशिक्षणार्थी अत्यंत प्रभावित हुए । यह प्रशिक्षण राधाकृष्णन पिल्लई , पी.जे.सेवेस्टीयन , पीटीआई पूनम तिवारी एवं पुलिस विभाग के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिला खनिज संस्थान न्यास , दुर्ग के सौजन्य से यह प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है । ऐसा प्रशिक्षण का पुलिस व अन्य अर्ध सैनिक बल में भर्ती की इच्छा रखने वाले युवाओं ने पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन का आभार माना है ।