कृषि एवं उद्योग मंत्री ने किया बिहान स्टाॅल का अवलोकन

बेमेतरा। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित उद्यम समागम जिला स्तरीय कार्यशाला मे शामिल होने के उपरांत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अन्तर्गत 05 महिला स्व-सहायता समूह द्वारा लगाये गये स्टाॅल का अवलोकन किया, और समूह को शाबाशी दी। इन समूह मे जय मां अम्बे स्वसहायता समूह जैतपुरी, ज्योति स्वसहायता समूह एरमसाही, जय सतनाम स्वसहायता समूह कटई, आर्शिवाद स्वसहायता समूह लोहडंगिया एवं मा शाकम्बरी स्वसहायता समूह देवरी शामिल है। इन समूहों द्वारा साबुन, हेण्डवाॅश, पेन, वर्मी कम्पोष्ट फिनाईल, गमला आदि निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कौशल आधारित स्वरोजगार एवं कौशल आधारित मजदूरी हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर गरीबी दूर करने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) योजना चलाई जा रही है। इस मौके पर विधायक बीजापुर विक्रम मण्डावी, विधायक बेमेतरा आशिश कुमार छाबड़ा, बंशी पटेल, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, ललित विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *