पाटन। 16 जनवरी 2021 को अमेजन प्राइम नामक प्लेटफार्म पर तांडव नाम की एक वेबसिरिज में हिन्दू देवी- देवताओं भगवान श्री राम तथा प्रभु महादेव का उपहास उड़ाने तथा उनके चरित्र और वेशभूषा का चित्रण अपमानजनक ढंग से किया गया है जिससे समस्त हिन्दू जनमानस की आस्था को ठेस पहुँचा है कड़ी कार्यवाही करते हुए वेबसिरिज के सभी प्रमुख लोगों, निर्देशक, अमेजन के प्रमुख तथा प्रमुख कलाकरों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा पाटन के सभी साथियों द्वारा महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ , गृहमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया ..जिसमे प्रमुख रूप से अभाविप के नगर प्रमुख नितेश तिवारी,युवा मोर्चा के मंडल कोषाध्यक्ष कुणाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले,मिलन देवांगन, अनिकेत मिश्रा, त्रिलोक भाले, नारायण पटेल उपस्थित रहे