सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर हुई अरसनारा परिक्षेत्र साहू समाज की बैठक…. सेलूद सरपंच के साथ दुर्व्यहार करने वाले आरोपियों के ऊपर कार्यवाही नही होने पर करेंगे थाने का घेराव

पाटन। परिक्षेत्रीय साहू समाज अरसनारा की कार्यकारिणी बैठक रविवार को साहू भवन सेलूद में आयोजित की गई थी। बैठक की शुरुवात कृष्ण-कर्मा की पूजा अर्चना कर की गई। तहसील उपाध्यक्ष एवं बैठक प्रभारी दिनेश साहू ने 24 एवं 25 अप्रेल को ग्राम तेलगुंडरा में आयोजित तहसील स्तरीय विशाल कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। महासचिव खेमलाल साहू ने साहू सदन पाटन में प्रस्तावित कृष्ण-कर्मा मंदिर के बारे में जानकारी दिया। साथ ही तहसील साहू संघ पाटन द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
बैठक में चैनसिंह साहू, श्रीमती अमृत साहू, हरिशंकर साहू, मुक्तु साहू ने भी सामाजिक सन्देश दिया।

सेलूद सरपंच के साथ हुए दुर्व्यहार पर हुआ निंदा प्रस्ताव
ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खेमिन साहू को 8 जनवरी को पंचायत भवन के अंदर उपसरपंच एव 1 पंच द्वारा किये गए दुर्व्यवहार एवं उनके परिवार को जान से मारने की घमकी देने वालो के खिलाफ समाज द्वारा निंदा प्रस्ताव किया गया। समाज द्वारा पंचायत भवन में लगे सीसी कैमरे की वीडियो फुटेज जिसमे एक व्यक्ति द्वारा सरपंच के ऊपर हमले का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने पर पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा की दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही नही किये जाने पर साहू समाज द्वारा थाने का घेराव करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले जिला साहू संघ दुर्ग, तहसील साहू संघ पाटन द्वारा भी निंदा प्रस्ताव लाकर उचित कार्यवाही की मांग की गई थी।
बैठक का संचालन सचिव किशन हिरवानी ने किया। आभार प्रदर्शन कौशल बनपेला ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से गरीब दास साहू , श्रीमती अमृत साहू, श्रीमती खेमिन साहू ,कृष्ण कुमार साहू,अर्जुन साहू,केवरा साहू, उषा साहू, शैल साहू , मुक्तु साहू, कौशल,भोला राम साहू, दयानंद साहू, बलराम साहू, सोहन साहू , रूपेश्वरी साहू,शैल साहू,लक्षमण साहू, महेंद्र साहू, युवराज साहू, बाबूलाल साहू,ठाकुर राम साहू,
सहित सभी इकाई अध्यक्ष,परिक्षेत्रीय पदाधिकारी एवं स्थानीय साहू समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *