तहसील स्तरीय गुरु घासीदास जयंती एवं लोकार्पण समारोह पाटन में 28 जनवरी को-

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,सांसद विजय बघेल एवं मंत्री शिव डहरिया, निर्मल कोसरे जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण एवं नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप के आतिथ्य में होगा तहसील स्तरीय गुरू घासीदास जयंती एवं लोकार्पण समारोह छेरछेरा पुन्नी पर पाटन में-

पाटन —–दुर्ग जिला के सबसे बड़े जयस्तंभ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छेरछेरा पुन्नी पर तहसील स्तरीय गुरु घासीदास जयंती एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन तहसील सतनामी समाज पाटन के तत्वधान में 28 जनवरी को आयोजित है।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गद्दी पूजा एवं दीप प्रज्वलन दोपहर 12:00 बजे से विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा एवं सोहन बघेल अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज पाटन के कर कमलों से होगा। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोपहर 1:00 बजे से कैरियर गाइडेंस तकनीकी एवं उच्च शिक्षा हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। साथ ही सुपर फिफ्टी प्लस ग्रुप द्वारा जरूरतमंद बच्चों को नवोदय प्रवेश परीक्षा गाइड तथा प्रत्येक गांव को भारत का संविधान पुस्तिका का वितरण किया जाएगा।

सम्मान समारोह-
इस अवसर पर पूर्व वर्ष की भांति – १.प्रथम पंथी गायिका स्वर्गीय तोरण बाई मिर्ची की स्मृति में “कुशल ग्रहणी सम्मान”
२.स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पोसूराम एवं भूतनाथ की स्मृति में “वीरता सम्मान”
३. गुरु घासीदास जी के विचारों एवं समतामूलक समाज पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु “श्रेष्ठ सतनामी समाज सम्मान।”
४. गुरु घासीदास जी के सामाजिक चेतना संदेश एवं सेवा पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु “सतनामी गौरव सम्मान”
५. कक्षा दसवीं बारहवीं एवं कॉलेज सत्र 2019-20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर “सतनामी प्रतिभा सम्मान।”
आदि सम्मान से भी गौरव जनों को सम्मानित किया जाएगा।

लोकार्पण समारोह-
कैबिनेट मंत्री डॉ शिव डहरिया के घोषणा पर बनकर तैयार नवीन भवन का लोकार्पण भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री के द्वारा किया जाएगा।

तहसील सतनामी समाज पाटन ने किए तैयारी बैठक –
तहसील सतनामी समाज पाटन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक एवं अपने पदाधिकारियों के माध्यम से गांव-गांव में सतनामी समाज के बीच उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील का दौर जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *